कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मुर्शिदाबाद में निमटीटा रेलवे स्टेशन पर बम से किए गए हमले में मंत्री जाकिर हुसैन (Jakir Hossain) गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बंगाल के मंत्री जाकिर हुसैन को जंगीपुर अनुमंडलीय अस्पताल से सुबह कोलकाता स्थित सरकारी अस्पताल एसएसकेएम (SSKM) में शिफ्ट कर दिया गया है। उन्हें अस्पताल के ट्रॉमा केयर डिपार्टमेंट में भर्ती कराया गया है। दूसरी तरफ जीआरपी ने बंगाल के मंत्री जाकिर हुसैन पर बम हमले के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।
ताजा जानकारी के मुताबिक बीती रात की घटना में मंत्री के अलावा 20 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ये सभी मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराए गए थे, पांचों गंभीर घायलों को कोलकाता (Kolkata) शिफ्ट कर दिया गया है। पश्चिम बंगाल पुलिस (West Bengal Police) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि श्रम राज्य मंत्री जाकिर हुसैन (Jakir Hossain) स्टेशन के 2 नंबर प्लेटफॉर्म पर रात करीब 10 बजे कोलकाता जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, तभी उन पर हमला हुआ। हाल के वर्षों में बंगाल के किसी मंत्री पर यह पहला हमला है। मामले की चांज अब पश्चिम बंगाल सीआईडी करेगी।
राजनीतिक पारा चढ़ा
पश्चिम बंगाल में अप्रैल-मई में होने वाले विधान सभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है। भाजपा (BJP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने जबरदस्त प्रचार मुहिम शुरू कर दी है। तृणमूल की प्रचार मुहिम का नेतृत्व मुख्यमंत्री ममता (Mamata Banerjee) बनर्जी कर रही हैं, जबकि भाजपा के शीर्ष नेता मुहिम में हिस्सा ले रहे हैं।
पश्चिम बंगाल में पांच केंद्रीय मंत्रियों को तैनात करने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधान सभा चुनाव से पहले पार्टी की तैयारियों का प्रबंधन और देखरेख के लिए अपने अन्य वरिष्ठ नेताओं को भी जिम्मेदारी सौंपने की तैयारी कर रही है. प्रत्येक नेता को पांच विधान सभा क्षेत्रों में पार्टी के लिए चुनावी प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. जिन नेताओं को चुनाव लड़ने या प्रबंधन का अनुभव है, उन्हें पश्चिम बंगाल में यह महत्वपूर्ण काम सौंपा जाएगा।