चंडीगढ़. पंजाब निकाय चुनाव (Punjab Election) में पिछले रविवार को हुए मतदान के बाद आज वोटों की गिनती जारी है। राज्य की दो प्रमुख पार्टियां भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) आमने-सामने हैं. वहीं, मुख्य विपक्षी दल की भूमिका निभा रही आम आदमी पार्टी (AAP) भी सियासी मैदान में है. इस चुनाव में कुल 9 हजार 222 उम्मीदवार शामिल हुए थे।
राज्य में 14 फरवरी को 117 स्थानीय निकायों पर चुनाव हुए थे. जिसमें से 109 नगरपालिका परिषद और नगर पंचायत हैं. वहीं, 8 नगर निगम शामिल हैं. अधिकारियों ने जानकारी दी है कि इस दौरान कुल 9 हजार 222 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था. जिसमें से 2 हजार 832 उम्मीदवार निर्दलीय, 2 हजार 37 कांग्रेस, 1 हजार 606 आम आदमी पार्टी, 1 हजार 569 शिरोमणि अकाली दल और 1 हजार 3 भारतीय जनता पार्टी से थे।
चुनावी रण की 8 नगर निगमों में अबोहर, बठिंडा, बाटला, कपूरथला, मोहाली, होशियारपुर, पठानकोट और मोगा का नाम शामिल है. खास बात है कि ग्राम पंचायत के चुनावों में पार्टी चिह्न शामिल नहीं होते हैं. यहां राजनीतिक दल या स्थानीय नेता पैनल तय करते हैं. राज्य चुनाव आयोग ने प्रक्रिया को पूरा कराने के लिए 145 रिटर्निंग अधिकारी और 145 असिस्टेंट रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए हैं।
नतीजे आने शुरू
लुधियाना में कांग्रेस के खाते में 4 वार्ड, शिअद की 4 पर जीत हुई है। अमृतसर में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के सामने स्ट्रांग रूम खोला गया. जंडियाला गुरु में 15 वार्डों के लिए 20 बूथों पर मतदान के बाद मतगणना का पहला दौर शुरू हो गया है. यहां पर मतगणना के 4 राउंड होंगे, जिसके बाद प्रत्याशियों की जीत की घोषणा की जाएगी।