नई दिल्ली। हरियाणवी डांसर सपना चौधरी पर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने उनके खिलाफ धोखाधड़ी के एक मामले में केस दर्ज किया है। ऐसे में अब सपना चौधरी को जल्द ही पुलिस के सामने पेश होना पड़ेगा। पुलिस उनसे इस मामले में पूछताछ करेगी।
सपना चौधरी और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हो गया है। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा इस मामले की जांच कर रही है। सपना और अन्य लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420,120 B,406 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के मुताबिक सपना चौधरी पर आरोप है कि उन्होंने एक पीआर कंपनी से स्टेज शो और सिंगिंग के एग्रीमेंट किए थे। सपना के इन कॉन्ट्रेक्ट के बदले भारी भरकम रकम भी ली। लेकिन बाद में परफॉर्मेंस नहीं दी। इतना ही आरोपों के मुताबिक सपना ने लोन के नाम भी कंपनी से एडवांस लिया। ना तो बाद में उन्होंने यह पैसा लौटाया और ना ही किसी तरह कोई परफॉर्मेंस दी।
जल प्रलय: अब तक 32 शव बरामद, 206 लोग अभी लापता
https://youtu.be/B_9vm1Q7Lm4