डेली संवाद, बठिंडा
शिरोमणि अकाली दल टकसाली बठिंडा के प्रधान चोधरी राजेश गहरीवाला ने कहा है कि नगर निगम चुनाव लडने जा रहे आजाद उम्मीदवार को सत्ताधारी कांग्रेस से घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र हमें अधिकार देता है कि हम किसी के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता और मंत्री नगर निगम चुनाव में डंडे की जोर दिखाना चाहते हैं। जिससे लोगों को चुनाव में नामीनेशन न करने की धमकी दी जा रही है। यह सरासर लोकतंत्र की हत्या है। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां कांग्रेस सरकार की गुंडागदी है तो अकाली दल बादल के नेता भी बदमाशी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पार्टी प्रधान रनजीत सिंह ब्रहमपुरा निजी तौर पर बठिंडा शहर को बादलों के चुंगल से अजाद करवाना चाहते हैं। गहरीवाला ने कहा कि 14 फरवरी को होने वाली नगर निगम व नगरपालिका चुनावों का नतीजा पंजाब सरकार मौंके पर नहीं करेगी। आखिर चुनाव नतीजे में सरकार देरी क्यों करना चाहती है।
किसान आंदोलन पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का धमाकेदार इंटरव्यू
https://youtu.be/4Cqr3lcKx5E