डेली संवाद, चंडीगढ़
एस.एम.ओ डॉ. चेतना और सिविल अस्पताल के मैडीकल अधिकारियों द्वारा बलात्कार पीडि़त लडक़ी के इलाज में हुई लापरवाही की घटना पर सख्ती के साथ कार्यवाही करते हुए स्वास्थ्य मंत्री श्री बलबीर सिंह सिद्धू ने गुरूवार को सिविल सर्जन गुरदासपुर को 3 दिनों में इस सम्बन्धी रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है।
पंजाब भवन में सिविल सर्जन्स रिव्यू मीटिंग का नेतृत्व करते हुए श्री सिद्धू ने कहा कि अस्पतालों में बलात्कार के मामलों की जांच में अधिकार क्षेत्र की सीमाएं नहीं होती हैं और अस्पताल में आई किसी भी पीडि़ता को तुरंत इलाज सेवाएं मुहैया करवाने की जि़म्मेदारी मैडीकल अफ़सर की होती है।
उन्होंने कहा कि ऐसी सभी गंभीर घटनाओं में दिशा—निर्देशों को लागू करने को यकीनी बनाना भी सिविल सर्जन की ही जिम्मेदारी है। मंत्री ने यह भी भरोसा दिया कि सिविल सर्जन द्वारा पेश की जाने वाली रिपोर्ट के आधार पर दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी विभागीय कार्यवाही की जायेगी।
नगर निगम जालंधर के हाउस की बैठक में क्यों बरपा हंगामा, देखें Live
https://youtu.be/RW33uoJ0Hdk