डेली संवाद, जालंधर
पंजाब सरकार लाख दावे कर ले कि स्कालरशिप के कारण किसी स्टूडेंट की डिग्री नहीं रोकी जाएगी, लेकिन कालेज प्रबंधन अपने हथकंडों से बाज नहीं आ रहे हैं। सरकार की चेतावनी के बाद भी कई कालेज अपने छात्रों को डिग्री नहीं दे रहे हैं। जिससे नाराज होकर आकर छात्रों ने जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स के बाहर धरना प्रदर्शन किया।
पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप को लेकर छात्रों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। कालेजों की तरफ से डिग्री रोके जाने के विरोध में विद्यार्थियों ने मंगलवार को डीसी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनकी मांग है कि अगर उन्हें डिग्री नहीं दी तो वह किसी भी हद तक प्रदर्शन करने से गुरेज नहीं करेंगे।
नगर निगम जालंधर के हाउस की बैठक में क्यों बरपा हंगामा, देखें Live
https://youtu.be/RW33uoJ0Hdk
छात्रों का कहना है कि आज डिग्री दिलाने का अंतिम दिन है। अभी तक प्रशासन ने ना तो उन्हें बुलाया है और ना ही उनसे संपर्क किया है। प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स ने चेतावनी दी कि अगर उन्हें जल्द से जल्द डिग्री नहीं दी गई तो वे कांग्रेस के सभी दफ्तरों में प्रदर्शन करेंगे। वहां बैठे नेताओं को बाहर निकाल खुद धरने पर बैठेंगे।
सरकार की चेतावनी महज तमाशा बनी
विद्यार्थियों ने कहा कि सरकार भले ही कालेजों की मान्यता रद्द करने की चेतावनी दी रही है, लेकिन कालेज प्रबंधन उनकी डिग्री नहीं दे रहे हैं। पिछले छह महीने में उन्होंने कई बार रोकी गई डिग्री देने की मांग उठाई है पर इसका समाधान नहीं करवाया जा रहा है। इससे जहां उनकी आगे की पढ़ाई के लिए समय बर्बाद हो रहा है। वहीं, डिग्री ना मिलने से वे कहीं नौकरी के लिए भी आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। इसी कारण है कि उन्हें बार-बार अपनी डिग्री लेने के लिए सड़कों पर उतरना पड़ रहा है।