डेली संवाद, तरनतारन
पंजाब के तरनतारन से बड़ी खबर है। सोमवार सुबह लुटेरों ने गांव ढोटिया निवासी मैैकेनिक दिलबाग सिंह को गोलियां मारी और बाद में नौरंगाबाद के पास केमिस्ट सुखराज सिंह को गोली मारकर नकदी छीन ली। दोनों घायलों को निजी अस्पतालों में दाखिल करवाया गया है।
इसके बाद पुलिस ने लुटेरों की घेराबंदी कर ली है। पुलिस और लुटेरोंं के बीच मुकाबला जारी है। सूचना है कि पांच लुटेरों को पुलिस ने मार गिराया है। लुटेरों ने बड़े वारदातों को अंजाम देते हुए गांव सफीपुर के पास एक स्विफ्ट गाड़ी छीन ली, इन्हींं लुटेरों ने गांव ढोटिया निवासी मैैकेनिक से कार छीनने का प्रयास किया।
विरोध करने पर मैैकेनिक दिलबाग सिंह को गोली मार दी, जबकि गांव नौरंगाबाद के पास केमिस्ट सुखराज सिंह को गोली मारकर नकदी चीन ली गई। लुटेरों ने गांव कैरों के पास किसी घर में लूट की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया। इसके बाद पुलिस ने उनका पीछा करना शुरू दिया। लुटेरों की घेराबंदी की गई।
पुलिस और बदमाशों में जारी है गोलीबारी
इस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।बदमाशों द्वारा फायरिंग किए जाने के बाद मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। बताया जा रहा है कि फायरिंग में पांच लुटेरों को गोली लगी है, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस व लुटेरों के बीच मुठभेड़ जारी है।