डेली संवाद, जालंधर
जांलधर सैंट्रल हलके में पड़ते रैनक बाजार के आगे स्थित बर्तन बाजार कौंसलर और विधायक की अनदेखी का शिकार है। बर्तन बाजार की गलियों में पिछले एक सप्ताह से सीवरेज का गंदा पानी भरा है, जिससे लोगों में बीमारी फैलने का खतरा पैदा हो गया है। इसे लेकर बाजार के दुकानदारों ने कई बार कौंसलर और विधायक से शिकायत की है, लेकिन दोनों लोग एक दूसरे का काम कह कर टाल रहे हैं।
सैंट्रल हलके के वार्ड-52 में पड़ते बर्तन बाजार के दुकानदार पिछले एक सप्ताह से सीवरेज के गंदे पानी से परेशान हैं। दुकानदारों ने बताया कि बर्तन बाजार निकट बिल्ला कुलफी कार्नर के पास पिछले एक सप्ताह से सीवरेज ओरफ्लो कर रहा है। जिससे सीवरेज का गंदा पानी गलियों में जमा हो रहा है। इससे बीमारी फैलने का खतरा पैदा हो गया है।
दुकानदारों ने कहा कि कौंसलर बब्बी चड्ढा से इसकी शिकायत की तो उन्होंने कहा कि सीवरेज साफ करवाना उनसे वश का नहीं है, सारे दुकानदार विधायक राजिंदर बेरी के घर जाकर शिकायत करो। दुकानदारों ने इसकी शिकायत विधायक राजिंदर बेरी से भी की। दुकानदारों के मुताबिक जब लोग विधायक राजिंदर बेरी से शिकायत की तो, विधायक ने कहा कि सीवरेज साफ करवाने का काम कौंसलर है, जाकर कौंसलर से मिलो।
गंदे पानी से परेशान दुकानदार घेरेंगे नगर निगम मुख्यालय
कौंसलर और विधायक द्वारा एक दूसरे पर काम टालने से परेशान होकर दुकानदारों ने कहा है कि अगर सीवरेज की सफाई नहीं हुई तो नगर निगम मुख्यालय का घेराव किया जाएगा। दुकानदारों ने कहा कि कौंसलर की नगर निगम में नहीं चलती है, विधायक उन लोगों ने नजर अंदाज कर रहे हैं, जिससे सारा कारोबार ठप हो गया। गलियों में गंदा पानी भरा है, ग्राहक नहीं आ रहे है, ऊपर से बीमारी फैलने का खतरा भी पैदा हो गया है।