डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब में स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस, भाजपा, अकाली दल और आम आदमी पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है। स्थानीय निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) ने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। आम आदमी पार्टी ने 10 शहरों में अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रधान और सांसद भगवंत मान ने प्रत्याशियों की सूची जारी करते हुए बताया कि 10 शहरों के लिए 129 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है। उन्होंने बताया कि अजनाला नगर पंचायत के 15 वार्डों से, दसूहा नगर कौंसिल के लिए 12 वार्डों से, खन्ना नगर कौंसिल के लिए 16 वार्डों से उम्मीदवार तय किए गए हैं।
भगवंत मान ने बताया कि निकाय चुनाव के लिए कोठा गुरू नगर पंचायत से 11 वार्डों से, कुराली नगर कौंसिल के लिए 6 वार्डों से, लालड़ू नगर कौंसिल के लिए 14 वार्डों से, पातड़ां नगर कौंसिल के लिए 11 वार्डों से, पट्टी नगर कौंसिल के लिए 19 वार्डों से, समाना नगर कौंसिल के लिए 20 वार्डों और श्री हरगोबिन्दपुर नगर कौंसिल के लिए 5 वार्डों से उम्मीदवारों का ऐलान किया गया।
आम आदमी पार्टी बड़ी जीत प्राप्त करेगी
भगवंत मान ने कहा कि नि चुनावों में आम आदमी पार्टी बड़ी जीत प्राप्त करेगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह इस बार चुनाव में इमानदार और मेहनती उम्मीदवारों को विजयी बनाएं। आपको बता दें कि इससे पहले नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने दोआबा के कपूरथला में भाजपा के कई नेताओं को तोड़कर आम आदमी पार्टी ज्वाइन करवाया है। जिससे यहां आम आदमी पार्टी काफी मजबूत स्थिति में पहुंच गई है।