डेली संवाद, अयोध्या
युवा राष्ट्र निर्माण वाहिनी संस्था के प्रधान एंव युवा नेता सुशील तिवारी ने आज हनुमान गढ़ी के महंत श्री राजू दास जी से हनुमान गढ़ी पर मुलाकात की। यह मुलाकात उन्होंने नशे के मुद्दे पर बनाई जाने वाली डॉक्यूमेंट्री के लिए की। इस मौके पर युवा राष्ट्र निर्माण वाहिनी संस्था के प्रधान एंव युवा नेता सुशील तिवारी ने महंत राजूदास को बताया पंजाब इस समय नशे की समस्या से जूझ रहा है।
युवा पीढ़ी नशे में डूब रही है जिस कारण देश का नुक्सान हो रहा है। हालांकि इसकी रोकथाम के लिए प्रयास हो रहे हैं लेकिन ये प्रयास सही दिशा में न होने के कारण उनके नतीजे नहीं मिल पा रहे। इस बीच मैंने सोचा कि मैं इस बीमारी से युवाओं को दूर रखने के लिए किस तरह का योगदान दे सकता हूं तो मेरे दिमाग में सबसे पहला रास्ता युवाओं को खेलों से जोडऩे का ही आया। पंजाब में युवा स्कूल से छुट्टी होने के बाद गाड़ी उठा कर गेड़ी मारने निकल जाते हैं।
यदि उससे मन भर जाता है तो शराब या बीयर का सहारा लेते हैं लेकिन कुछ समय से युवाओं का रुझान शराब के अलावा चरस, अफीम और हैरोइन जैसे नशे की तरफ बढ़ गया था। युवा ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि उनके पास वक्त है और ज़िंदगी में उन्होंने अपने लक्ष्य निर्धारित नहीं किए हैं। मेरी सोच है कि युवा यदि अपने लक्ष्य निर्धारित करेंगे तो वे उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए मेहनत करेंगे जिससे वे नशे से दूर रहेंगे। मै नशे को लेकर जल्द एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाने जा रहा हूं जिसमें मुझे आपका सहयोग चाहिए ताकि मै इस डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से युवाओ को नशे के प्रति जागरूक करा सकूँ।
युवा देश के कर्णधार हैं
इस मौके पर हनुमान गढ़ी के महंत श्री राजू दास ने कहा मुझे ख़ुशी है कि हमारे समाज में सुशील तिवारी जैसे समाज सेवक है जो युवाओं के भविष्य की चिंता करते है और युवाओं को नशे से दूर करने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे है। मैं उनके इस नेक काम में उनको हर तरह की मदद करूँगा ताकि किसी भी तरह से युवाओं को नशे बचाया जा सकें। उन्होंने ने कहा युवा देश के कर्णधार हैं। अभिभावकों, समाज और देश को इनसे बहुत सारी उम्मीदें हैं। युवाओं को अपना सुनहरा भविष्य नशों के हवाले नहीं करना चाहिए। युवा और खासकर विद्यार्थी शॉर्टकट तरीके से सफलता हासिल करने के लिए नशा करते हैं। युवा नशे को नजअंदाज करें और धैर्य रखते हुए निरंतर आगे बढ़ते रहना चाहिए।