डेली संवाद, जालंधर
जालंधर से पूर्व मंत्री अवतार हैनरी के खासमखास कांग्रेसी नेता और पार्षद पति माइक खोसला को नाके पर पंजाब पुलिस के एएसआई ने रोका, तो बीच सड़क हंगामा खड़ा हो गया। पार्षद पति का आरोप है कि एएसआई ने धक्के मारे और गले से पकड़ कर धक्केशाही की।
एसएसपी दफ्तर जा रहे माइक खोसला को लाडोवाली रोड पर लगे पुलिस नाके पर एएसआई ने रोक लिया। माइक खोसला का आऱोप है कि उन्होंने एएसआई के सामने हाथ जोड़कर छोडने को कहा, लेकिन एएसआई ने उनके साथ दुर्व्यहार किया।
माइक खोसला के मुताबिक नाके पर खड़े एएसआई प्रवीण कुमार ने उन्हें रोका। उन्होंने कहा कि उनके स्कूटर पर पार्षद की स्टीकर लगा है। उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी चुनी हुई जनप्रतिनिधि हैं, जब एक जनप्रतिनिधि के साथ ऐसा सलूक पुलिस कर सकती है, तो आम जनता के साथ नाके पर कैसा सलूक किया जाता होगा।
माइक खोसला के मुताबिक उन्होंने एएसआई के सामने हाथ जोड़ा और कहा कि मुझे जाने दो, लेकिन नहीं जाने दिया। ऊपर से एएसआई ने उन्हें गले से पकड़ लिया, धक्का मारा। उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ पुलिस कमिश्नर को शिकायत देंगे। एएसआई को जब तक सस्पैंड नहीं किया जाता है, तब तक यहां धरना लगाएंगे। वहीं, एएसआई प्रवीण कुमार ने कहा कि पार्षद पति ने मुझे बड़ी ही गंदी बात कही है, जिसे मैं कैमरे के सामने नहीं कह सकता हूं। बाकी जो आरोप उन्होंने लगाए हैं, वे सब झूठे हैं।