डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। अब तक पूरे सूबे में 35,22,061 संदिग्ध मामले सामने आए हैं। अब तक पंजाब में 5077 मौतें हो चुकी हैं। कोरोना से रविवार को यानि आज 20 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 627 लोग कोरोना पॉजि़टिव पाए गए हैं।
शनिवार को पाजीटिव आई मरीजों में लुधियाना 89, जालंधर 75, पटियाला 55, एसएएस नगर 102, अमृतसर 51, गुरदासपुर 24, बठिंडा 29, होशियारपुर 25, फिरोज़पुर 5, पठानकोट 45, संगरूर 12, कपूरथला 26, फरीदकोट 12, श्री मुक्तसर साहिब 16, फाजि़ल्का 12, मोगा 6, रोपड़ 29, फतेहगढ़ साहिब 6, तरन तारन 1, एसबीएस नगर 6 और मानसा 1 शामिल हैं।
इसी तरह रविवार को राज्य में 20 लोगों को कोरोना के कारण मौत हो गई है। इसमें अमृतसर में 2, फरीदकोट में 1, Gurdaspur-4, Jalandhar-2, Ludhiana-2, SAS Nagar-5, Pathankot-1, रोपड़ में 2 और संगरूर में 1 व्यक्ति की मौत हुई है।
BJP बढ़ रही, कांग्रेस खत्म हो रही है : प्रकाश जावेडकर
https://www.youtube.com/watch?v=WFPxqP4z7Bc