डेली संवाद, जालंधर
केंद्र सरकार के कृषि बिल को काला कानून बताते हुए अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय सचिव और जालंधर के कांग्रेसी नेता दीनानाथ प्रधान ने किसानों को खुला समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को फांसी के फंदे पर लटकाना चाहती है, जिसे कतई मंजूर नहीं है।
सोमवार को दीनानाथ प्रधान की अगुवाई में भारत नगर में बैठक हुई। इसमें सभी ने किसानों का समर्थन देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के हक को गिरवी रखना चाहते हैं, जो न तो किसानों को मंजूर हैं और ने आम लोगों को। उन्होंने कहा कि कुछ पूंजपतियों की गुलाम हो चुकी केंद्र सरकार हमारे अन्नदाता को मजदूर बनाना चाहती है।
दीनानाथ प्रधान ने कहा है कि उनके साथ इलाके के नौजवान और महिलाएं दिल्ली बार्डर पर जाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि राशन और दवाइयों के साथ दिल्ली बार्डर पर जाएंगे, वहां किसानों के साथ न केवल प्रदर्शन में हिस्सा लिया जाएगा, बल्कि उनके लंगर और दवाइयों की भी व्यवस्था की जाएगी। इस मौके पर महिला विंग की प्रधान किम्मी ढल, हरीश कुमार, सोमनाथ, राकेश कुमार, परमजीत सिंह पम्मा, मोनू सिंह, सरबजीत सिंह, मोहन सिंह, सोनू चड्ढा, मनप्रीत, साहिल, असलम, राघव, रवि शर्मा, कुनाल, विजय, गुरप्रीत आदि शामिल थे।
ये जालंधर पुलिस है, हवालात में नंगा करके पीटती है, फिर छोड़ने के लिए रिश्वत मांगती है
https://youtu.be/324UbkjJQWU