नई दिल्ली। कृषि कानून (Agricultural law) का विरोध कर रहे किसानों से आज दोपहर 12 बजे सरकार की चौथे दौर की वार्ता होगी। वहीं कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने फिर की किसानों से आंदोलन (Farmers Protest) रोकने की अपील की है। कृषि मंत्री ने कहा कि रास्ते जाम होने से लोग परेशान हो रहे हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह गृह मंत्री अमित शाह से आज मुलाकात करेंगे। वार्ता से आगे की रणनीति तय हो सकती है।
केंद्र सरकार से चौथे दौर की वार्ता के लिए किसान नेता सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) से बस में सवार होकर निकल चुके हैं। दोपहर 12 बजे दिल्ली के विज्ञान भवन में बैठक होगी। किसानों ने कहा कि हर बात मनवाकर लौटेंगे। NH-24 रोड (NH-24 Road) को किसानों ने जाम कर दिया है। किसानों ने बीच सड़क पर बैठकर धरना शुरू कर दिया है। सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी है। गाजियाबाद-मेरठ से दिल्ली जाने वाली सड़क पर किसान बैठे हैं।
किसानों की मांग को सरकार को गंभीरता से ले
एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा, ‘जो किसानों का आंदलोन चल रहा है, MSP को लेकर कानून बने। केंद्र उसकी अनदेखी कर रहा है। मोदी सरकार को समझना होगा कि किसान जाति में नहीं बंट सकता है। किसान, किसान होता है। बीजेपी किसानों की पार्टी नहीं। किसानों के लूट करने की पार्टी है। किसानों की मांग को सरकार को गंभीरता से लेना होगा।
रेलवे रोड पर गेस्ट हाउस में देह व्यापार का धंधा, देखें VIDEO
https://youtu.be/aDSo5xDmEfk
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने जी न्यूज से बातचीत करते हुए कहा कि एमएसपी पर सरकार को लिखित में देने से कोई एतराज नहीं है। सरकार खुले मन से किसानों की हर समस्या पर बातचीत करने के लिए तैयार है। खालिस्तानी नारे लगना दुर्भाग्यपूर्ण है। किसान यूनियनों को ऐसे तत्वों को रोकना चाहिए। सूत्रों के मुताबिक MSP को लेकर सरकार का रुख सकारात्मक है। MSP खत्म नहीं होगा। सरकार लिखित में दे सकती है। कम जमीन वाले किसानों को MSP की गारंटी मिल सकती है। सरकार को संसद के विशेष सत्र की जरूरत नहीं।
दिल्ली-नोएडा बॉर्डर आज भी बंद है। दिल्ली नोएडा बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन का आज तीसरा दिन है। किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे लिखित में नहीं मांगी जाती तब तक आंदोलन करते रहेंगे। अगले कुछ घंटों में दिल्ली नोएडा बॉर्डर पर किसानों की संख्या बढ़ने की आशंका है। उत्तर प्रदेश के अलग-अलग गांव से किसान नोएडा की तरफ निकल चुके हैं।
सिंघु और टीकरी बॉर्डर भी बंद
दिल्ली बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन (Farmers Protest) का आज लगातार 8वां दिन है। सिंघु बॉर्डर से यूपी गेट तक दिल्ली के बाहरी हिस्सों में बड़ी संख्या में किसान जमे हुए हैं। किसान लगातार दिल्ली के अंदर घुसने की कोशिश कर रहे हैं। यूपी गेट पर जमे पश्चिमी यूपी के किसानों ने आज महापंचायत बुलाई है।