डेली संवाद, जालंधर
जन हित को समर्पित पंडित वेद ब्यास जी का 19 नवंबर को रात्रि में निधन हो गया था। उनकी रस्म पगड़ी 2 दिसम्बर को दोपहर 1से 2 राजपूत भवन, लद्देवाली, जालंधर में संपन्न हुई। इस अवसर पर उन के जीवन वृत सोम दत्त जी ने दिया। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मन्त्री सोम प्रकाश, पूर्व मन्त्री तीक्ष्ण सूद, सर्व हितकारी शिक्षा समिति की ओर से शोक संदेश भी भेजे गये।
उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए विधायक रजिंदर बेरी ने कहा कि उन के पास सभी समस्याओं का हल था। उन्होंने अपने कार्यकाल में सरकार की आय तो बढ़ाई ही अपितु जनता के हितों का भी पूरा ध्यान रखा। वर्तमान अधिकारियों को उनकी कार्यशैली से प्रेरणा लेनी चाहिए।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तर क्षेत्र के क्षेत्र प्रचारक बनवीर जी ने उन्हे संघ की और से श्रधांजलि दी और उनकी जीवन शैली को संघ की विचारधारा के निकट बताया। उन्होंने भी उनकी कार्यपद्दति से प्रेरणा लेने पर बल दिया और नारायण से उनकी पवित्र आत्मा को शांति देने की अरदास की।
MLA रिंकू ने दी श्रद्धांजलि
परिवार की तरफ से महापौर जगदीश राजा ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर पार्षद शमशेर खैरा, पवन कुमार, बलराज ठाकुर, जगजीत जीता, भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष अमरजीत अमरी, विधायक रजिंदर बेरी, विधायक सुशील रिंकू, सफाई यूनियन के चंदन ग्रेवाल , एम. बी. डी समूह से बलवंत शर्मा, सैंट सोल्जर्स समूह से मनहर अरोडा, होशियारपुर भाजपा जिला प्रधान निपुण शर्मा, होशियारपुर पूर्व महापौर शिवसूद जी आदि अनेकों गणमान्य उपस्थित थे।