https://www.youtube.com/watch?v=WbogCgPaIlM&t=55s
निशा शर्मा
डेली संवाद, जालंधर
जालंधर के ठग ट्रेवल एजैंट से सावधान हो जाइए। ये आपको लंदन, कनाडा, अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में काम दिलवाने की आड़ में लूट रहे हैं। ऐसे ही तीन ठग ट्रेवल एजैंटों ने मिलकर लाखों रुपए लूट लिए। यह बड़ा आरोप जालंधर के आबादुरा के सतीश कुमार का है। उन्होंने आरोप लगाया कि मेरे मामा के लड़के को कनाडा भेजने के नाम पर तीन ठगों ने लाखों रुपए लूट लिए।
वीरवार को प्रेस कांफ्रेंस करते हुए आरोप लगाया कि तीन ठग एजैंटों ने उनसे लाखों रुपए लूटे हैं। उन्होंने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं।
उधर एनकेएन म्युजिक कम्पनी के मालिक रमेश कुमार नाहर ने डेली संवाद को फोन कर के अपना पक्ष रखा है। नाहर ने उल्टे सतीश कुमार पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है। नाहर ने कहा कि उनका केस अदालत में चल रहा है।
पढ़ें ठगी के आरोप का पूरी स्क्रिप्ट
देखें ठगों का कैसे हुआ खुलासा, वीडियो
https://www.youtube.com/watch?v=WbogCgPaIlM&t=55s