डेली संवाद, चंडीगढ़
कृषि से जुड़े तीन विधेयकों को संसद की मंजूरी मिल गई है, मगर इस पर घमासान अभी कम नहीं हुआ है। आज से किसान बिलों के विरोध में कांग्रेस ने देशव्यापी प्रदर्शन करने का फैसला किया है, वहीं पंजाब में भी आज से रेल रोको आंदोलन शुरू होगा। एक ओर जहां संसद की तरफ से हाल में कृषि सुधार से जुड़े दो बिलों को पास किए जाने के विरोध में कांग्रेस ने गुरुवार से राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन शुरू करने का फैसला किया, वहीं किसान मजदूर संघर्ष समिति पंजाब के महासचिव सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि हमने तीन कृषि विधेयकों के खिलाफ 24 से 26 सितंबर तक ‘रेल रोको’ आंदोलन करने का फैसला किया है।
हाल ही में पास हुए तीन किसान बिल के विरोध में पंजाब-हरियाणा के किसानों ने लंबी लड़ाई का मन बना लिया है। किसान बिल के विरोध में आज से तीन दिनों के लिए पंजाब बंद आंदोलन का ऐलान किया गया है। इसके कारण ट्रेन यातायात पर काफी बुरा असर दिखाई देगा। किसानों ने साफ कर दिया है कि वे कृषि विधेयकों को किसी भी सूरत में स्वीकर नहीं करेंगे।
पंजाब बंद के कारण कई ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं, या फिर उन्हें कैंसल कर दिया गया है। ऐसे में अगर आप ट्रेन से 24-26 सितंबर के बीच सफर करते हैं तो पहले यह जरूर चेक कर लें कि आपकी ट्रेन की टाइमिंग में कोई बदलाव तो नहीं हुआ है। साथ में यह भी चेक करें कि कहीं ये कैंसल तो नहीं हो गई है।
प्रशासन भी पूरी तरह तैयार
इधर सरकार और प्रशासन ने भी बंद को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। पुलिस-प्रशासन से साफ-साफ कहा गया है कि वे किसानों के प्रति नरम रवैया अपनाएं। किसान नेता भी शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की अपील कर रहे हैं। प्रशासन की तरफ से मेडिकल सुविधा भी अलर्ट पर है। इस बात का विशेष ध्यान रखने को कहा गया है कि प्रदर्शन के चलते आमलोगों की किसी तरह की परेशानी ना हो।
ये गाड़ियां हैं रद्द
अमृतसर-मुंबई सेंट्रल, अमृतसर-कोलकाता, अमृतसर-न्यू जलपाईगुडी, अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस, अमृतसर-हजूर साहिब नांदेड़, अमृतसर-हरिद्वार, अमृतसर-जयनगर, अमृतसर-जयनगर(2), जम्मूतवी-नई दिल्ली, अमृतसर-डिब्रूगढ़, फिरोजपुर कैंट-धनबाद, अमृतसर-न्यू जलपाईगुडी(2), अमृतसर-जयनगर(3) और अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस(2)।
फिरोजपुर मंडल की 14 रूट पर विशेष ट्रेनें 24 सितम्बर से रद्द
पंजाब में रेलवे के फिरोजपुर मंडल ने किसानों के आज से यानी 24 से 26 सितम्बर के बीच किसानों के रेल रोको आंदोलन के तहत 14 रूटों पर रेलगाड़यिों का आवागमन रद्द कर दिया है। रेलवे के फिरोजपुर मंडल प्रबंधक राजेश अग्रवाल ने बताया कि किसानों के ऐलान के मद्देनजर आयोजित बैठक में यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया है। जबकि मालगाड़ियों का संचालन को लेकर फैसला स्थिति के अनुसार किया जाएगा।