नई दिल्ली। भारतीय रेलवे (Indian Railway) फेस्टिवल सीजन (Festival season) को देखते हुए जल्द ही 80 और स्पेशल ट्रेनें शुरू करने की तैयारी में है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय रेलवे अक्टूबर-नवंबर में त्योहारों को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों की संख्या और बढ़ा सकता है। अगले महीने रेल मंत्रालय ऐसे रूट पर मांग के हिसाब से स्पेशल ट्रेनों का ऐलान कर सकता है। आपको बता दें कि कोरोना महामारी (Corona epidemic) को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लागू लॉकडाउन (Lockdown) को देखते हुए रेलवे ने ज्यादातर ट्रेनों को बंद कर रखा था।
रेलवे सूत्रों के मुताबिक, मौजूदा स्पेशल ट्रेन और श्रमिक विशेष ट्रेन से अलग इन ट्रेनों को चलाया जाएगा। इन ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिलेगा और क्लोन ट्रेनों में से 19 जोड़े हमसफर एक्सप्रेस की रैक चलाएंगे, जिसमें हरेक में 18 कोच होंगे, जबकि एक जोड़ी 22 कोचों के साथ यह दिल्ली-लखनऊ रूट (Delhi Lucknow route) पर चलाई जाएगी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, क्लोन ट्रेनें वर्तमान में चल रहीं 310 जोड़ी ट्रेनों के अतिरिक्त हैं. यात्रियों को रेलवे द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करना होगा।
80 स्पेशल ट्रेनों का हो सकता है ऐलान- सूत्रों के मुताबिक, अगले महीने अक्टूबर में रेल मंत्रालय द्वारा फेस्टिवल सीजन में ट्रैवल डिमांड को देखते हुए करीब 80 और स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया जा सकता है। अगले महीने अक्टूबर और नवंबर में दशहरा, नवरात्र, दीपावली, भाई दूज जैसे बड़े हिंदू त्योहार आने वाले हैं, ऐसे में ट्रैवल डिमांड में इजाफा देखा जा रहा है। खासकर उत्तर भारत में मांग ज्यादा बढ़ेगी।