राजकोट। गुजरात के राजकोट में निकाय चुनाव से पहले ही कांग्रेस के वर्किंग प्रेसिडेंट हार्दिक पटेल ने भाजपा को बड़ा झटका दिया है। उन्होंने कांग्रेस में 40 सदस्यों को जॉइन कराया। इन 40 सदस्यों में से 20 बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्ता हैं और चार बीजेपी के नेता हैं। गुरुवार को नगर बोर्डिंग में सदस्यता ग्रहण का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
अशोक डांगर ने कहा कि बीजेपी के कुछ और सदस्य और 4-5 पार्षद भी जल्द ही कांग्रेस जॉइन करेंगे। राजकोट मार्केटिंग यार्ड ट्रेडर असोसिएशन के अध्यक्ष अतुल कमानी और सामाजिक कार्यकर्ता चंदनी लिंबसिया भी कांग्रेस में शामिल होंगे।
कोई काम नहीं किया
हार्दिक पटेल ने कहा, ‘बीजेपी राजकोट के म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में कई वर्षों से है लेकिन लोगों को मौलिक समस्याओं का भी निस्तारण नहीं हो रहा है। लोगों को टूटी सड़कें, जलभराव, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।’
हार्दिक ने कहा कि बीजेपी के चीफ सीआर पाटिल ने पार्टी को फायदा पहुंचाने के लिए सौराष्ट्र में रैली की, कई आम लोग बिना वजह कोरोना वायरस से संक्रमित हुए। लोगों का बीजेपी से मोह भंग हो गया है। वह बीजेपी से भागकर अब कांग्रेस में आ रहे हैं।