डेली संवाद, जालंधर
शहर में हुई दिन दिहाड़े 15 साल की लड़की कुसुम से मोबाइल छीनने की वारदात सामने आयी है। इस वारदात में 2 लुटेरे दिन दिहाड़े बाइक पर सवार आते है और मोबाइल छीन ने की कोशिश करते है, जब लड़की विरोध करती है तो लुटेरे हाथ में पकड़ी दात्री से वार करते है, लेकिन 15 साल की लड़की का जज़्बा काबिले तारीफ है, वार के वक़्त हाथ का गुट लमक जाने के बाद भी वो लुटेरों से भिड़ती रही और इसी हिम्मत से उसने एक लुटेरे को पकड़वाया।
सर्वोपरि मंदिर प्रबंधक कमेटी की प्रदेश महासचिव कुणाल अग्रवाल ने कहा कुसुम की बहादुरी का सम्मान करते है और कुसुम के माध्यम से संदेश देते है कि यही जज़्बा हर बेटी, बहन के अंदर हो तो किसी की हिम्मत नहीं कोई छू भी सके। कुसुम ने यह सिद्ध कर दिया जज्बा किसी उम्र का मोहताज नहीं।
कुणाल अग्रवाल ने कहा आये दिन ऐसी वारदाते बढ़ती जा रही है, इसके चलते सर्वोपरि मंदिर प्रबंधक कमेटी ने यह निर्णय लिया है समय समय पर बेटियों के लिए सेल्फ डिफेंस की शिक्षा दी जाएगी, जिसके देश की हर बेटी आत्म निर्भर हो सके। हर बेटी के लिए प्रेरणा स्त्रोत कुसुम को आज सर्वोपरि मंदिर प्रबंधक कमेटी के प्रदेश महासचिव कुणाल अग्रवाल, जालंधर जिला उप चेयरमैन कौशिक शर्मा, जिला सचिव राजेश सहदेव जी ने जोशी हॉस्पिटल जाकर गले में चुनरी डाल कर कुसुम के होंसले को सम्मानित किया और यह ऐलान किया उसका कोर्ट का पूरा खर्चा सर्वोपरि मंदिर प्रबंधक कमेटी उठाएगी।
कुसुम को न्याय मिलेगा
जिसमे विशेष सहयोग हमारे प्रदेश कानूनी सलाहकार एडवोकेट राहुल रामपाल का है। रामपाल का कहना है ऐसी लुटेरों को वो कानूनी लड़ाई लड़ कर सबक सिखाएंगे और हर बेटी के साथ वो है जिनके साथ समाज में अन्याय होता आ रहा है। धर्म की रक्षा के लिए मैं अपना हमेशा योगदान देता रहूंगा। राहुल का कहना है वो कोर्ट में जज साहिब के आगे मुजरिमों की जमानत रद्द करने के लिए अर्जी दायर करेंगे और उन्हें यकीन है कानून उनका साथ जरूर देगा और कुसुम को न्याय मिलेगा।