डेली संवाद, नई दिल्ली
केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने दलित छात्रों के लिए केंद्रीय पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना में पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री व अधिकारियों द्वारा 63.91 करोड़ रुपये के घोटाले का मुद्दा उठाया तथा भारत सरकार में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. थावर चंद गहलोत तथा पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को पत्र लिखकर इस गंभीर मुद्दे पर कार्रवाई करने की मांग की थी।
[ads2]
केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने इस घटाले को लेकर केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. थावर चंद गहलोत को एक पत्र लिखा और अवगत कराया कि इस घोटाले की जांच कर रहे अतिरिक्त मुख्य सचिव किरपा शंकर सरोज ने मुख्य सचिव विनी महाजन को सौंपी रिपोर्ट में खुलासा किया है कि दलित छात्रों को मिलने वाली स्कालरशिप का पैसा पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री ने विभाग के निचले अधिकारियों की मिलीभगत से नियमों को दरकिनार करते हुए अपने चहेतों को बांटा।
जिसका संज्ञान लेते हुए मंत्री डॉ. थावर चंद गहलोत ने भारत सरकार में संयुक्त सचिव स्तर के दो अधिकारियों द्वारा विभागीय जांच का आदेश दिया है। मंत्री सोम प्रकाश ने बताया की डॉ गहलोत ने यकीन दिलाया है की रिपोर्ट आने के पश्चात् दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।
[ads1]
बहादुर बेटी ने डटकर किया मुकाबला, देखें VIDEO
https://youtu.be/58pCL9nd8Ns