डेली संवाद, जालंधर
जालंधर के नवजीवन अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत हो गई। जिस पर महिला के परिवार वालों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही के आरोप लगाते हुए जबरदस्त हंगामा किया। घरवालों ने डॉक्टर पर कार्रवाई करवाने के लिए सिविल अस्पताल के गेट के बाहर सड़क जाम कर रोष प्रदर्शन किया। वहीं, नवजीवन अस्पताल के डॉक्टर ने लापरवाही के आरोपों को पूरी तरह नकार दिया है।
[ads2]
मामले की जानकारी देते हुए रवि कुमार ने बताया कि उनकी बेटी सोनिका पत्नी सन्नी निवासी बस्ती पीरदाद का वीरवार रात को श्री गुरु रविदास चौक के पास नवजीवन अस्पताल में प्रसव हुआ और उसने एक लड़की को जन्म दिया। प्रसव के कुछ समय बाद ही उसकी तबीयत खराब हो गई। मौके पर डॉक्टर ने उसे तुरंत लुधियाना के बड़े अस्पताल में ले जाने की सलाह दी और गायब हो गया।
डाक्टरों की लापरवाही से घर वाले नाराज
उन्होंने आरोप लगाए के प्रसव के दौरान डॉक्टर से लापरवाही हुई और उससे पल्ला झाड़ने के लिए वह स्टाफ सहित मौके से गायब हो गया। डॉक्टर ने मरीज को शिफ्ट करने के लिए एंबुलेंस के साथ स्टाफ भी भेजने की मशक्कत नहीं उठाई। सोनिको को रात करीब दस अस्पतालों में लेकर गए लेकिन कोई भी मरीज की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रखने के लिए तैयार नहीं हुआ। अंत में रामामंडी जौहल अस्पताल पहुंचे तो डाक्टरों की टीम ने एंबुलेंस में ही जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया।
[ads1]
बाद में नवजीवन अस्पताल में पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसके बावजूद शाम तक किसी ने सुधबुध नही ली। उन्होंने कहा कि इंसाफ मिलने के बाद ही लड़की का अंतिम संस्कार किया जाएगा। वहीं, नवजीवन अस्पताल के डॉ. संजीव सूद ने इलाज में लापरवाही के आरोपों को नकारा हैं।