डेली संवाद, जालंधर
जालंधर पुलिस ने हेरोइन तथा अफीम की तस्करी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। इस घिनौने के काम में पत्रकार व उसकी सहयोगी महिला नेता सहित चार लोगों को 850 ग्राम अफीम तथा 75 ग्राम हेरोइन 22,000 ड्रग मनी और 5 मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों ने खुलासा किया है कि वह पुलिस की आंख में धूल झोंकने के लिए निजी वाहन में परिवार की तरह जाते थे और बड़े आराम से तस्करी कर लौट आते थे। एसपी मनप्रीत सिंह ढिल्लों ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि 27/28 -08 -2020 की बीच की रात को सहायक सब इंस्पेक्टर जसवीर सिंह की तरफ से समेत साथी कर्मचारियों के सतलुज पुल और नाका बंदी दौरान एक गाड़ी ब्रिजा रंग सफेद सामान्य पी.बी. 09 ए.जे. -3867 लुधियाना साईड से आई।
[ads2]
गाड़ी में से उतर कर शनिगांव की ओर चल पड़े
पुलिस पार्टी को देख कर गाड़ी रोक कर उसमें बैठे 2 व्यक्ति और 2 औरतें गाड़ी में से उतर कर शनिगांव की ओर चल पड़े। पुलिस पार्टी ने उनको रोका और चैक किया तो गाड़ी चालक ने अपना नाम राम लुभाया उर्फ राम पाल पुत्र लेट रमेश कुमार निवासी मकान नंबर 158 सराफा बाजार लामिया मोहल्ला फगवाडा जिला कपूरथला बताया।
दूसरे नौजवान ने अपना नाम मनु चावला पुत्र गुरविन्दर सिंह चावला निवासी गली नंबर 3 डड्डल मोहल्ला फगवाडा जिला कपूरथला बताया। काबू की गई औरत ने अपना नाम मीना सैनी पत्री विजय कुमार और आंचल बेटी विजय कुमार निवासी गली नंबर 3 सुभाष नगर वेदियां मोहल्ला फगवाडा जिला कपूरथला बताया।
राम लुभाया की तरफ से फेंके लिफाफे में 450 ग्राम अफीम बरामद हुई, मनु चावला की तरफ से फेंके लिफाफे में से 400 ग्राम अफीम बरामद हुई। मीना सैनी पत्री विजै कुमार की तरफ से फेंके लिफाफे में से 40 ग्राम हैरोइन बरामद हुई और आंचल बेटी विजै कुमार की तरफ से फेंके लिफाफे में 35 ग्राम हैरोइन मिली।
1 लाख 22 हजार रुपए और 5 मोबाईल बरामद
इनसे कुल 1 लाख 22 हजार रुपए और कुल 5 मोबाईल बरामद हुए। जिस पर सहायक सब इंस्पक्टर जसवीर सिंह की तरफ से मुकदमा थाना फिल्लौर दर्ज किया गया। अरोपियों का पुलिस रिमांड हासिल करके ओर पूछताछ की जा रही है। राम लुभाया उर्फ राम पाल पुत्र रमेश कुमार निवासी मकान नंबर 158 सराफा बाजार लामिया मोहल्ला फगवाडा फाईनांस का काम करता है और इससे पहले भी नशे लाकर बेच चुका है।
दोषी मनु चावला पुत्र गुरविन्दर सिंह चावला निवासी गली नंबर 3 डड्डल मोहल्ला फगवाडा में प्रैस रिपोर्टर का काम करता है। इसके अलावा मीना सैनी पत्री विजय कुमार निवासी गली नंबर 3 सुभाष नगर वेदियां मोहल्ला फगवाडा जिला कपूरथला के खिलाफ भी पहले मुकदमा दर्ज हुआ है और महिला मोर्चा संघ फगवाडा की प्रधान है।
[ads1]
पूछताछ दौरान राम लुभाया ने बताया कि वह उक्त सभी फैमली बन कर नशा लेने जाते थे। अब वह सभी जिला बिजनौर स्टेट यू.पी. में से किसी गिन्नी के साथ के व्यक्ति से नशा ले कर आते थे और फगवाडा के एरिया में महंगे भाव और बेचते हैं। वह मनु चावला जो कि प्रैस रिपोर्टर है, उस का आई.डी. कार्ड दिखा कर नाजायज फायदा लेते थे। इन उक्त अरोपियों ने नशा तस्करी करने का एक गिरोह बनाया हुआ है।