डेली संवाद, जालंधर
जालंधर में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित तीन लोगों की मौत हो गई है। ये तीनों मौतें सिविल अस्पताल जालंधर में हुई हैं। मरने वालों में न्यू ग्रेन मार्केट गाजी गुल्ला में रहने वाले 63 साल का व्यक्ति, संतोखपुरा में रहने वाली 58 साल की महिला तथा जलोटा मोहल्ला नकोदर में रहने वाला एक व्यक्ति शामिल है।
[ads2]
जानकारी के मुताबिक जालंधर जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 142 हो गई है और कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 5456 तक पहुंच गई है। इससे पहले सोमवार को कोरोना ने पांच मरीजों की जान ले ली और पूर्व मेयर राकेश राठौर के बेटे, करतारपुर के डीएसपी परमिंदर सिंह, सब्जी मंडी मकसूदां के दो आढ़ती व 20 पुलिस मुलाजिमों सहित 224 लोगों को अपना शिकार बनाया।
[ads1]
शराब के नशे में पुलिस महानिरीक्षक ने की गंदी हरकत, देखें वीडियो
https://youtu.be/xOhjgqL_54I