नई दिल्ली। दिल्ली का एक किसान अपने मजदूरों का पूरा ख्याल रखता है। लाकडाउन में सभी मजदूरों को हवाई जहाज से बिहार उनके घर भेजा और अब हवाई जहाज से ही बिहार से उन्हें काम के लिए फिर दिल्ली बुलाया है। जो चर्चा का विषय बना हुआ है। ये किसान मशरूम की खेती करता है।
[ads2]
कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लागू लॉकडाउन के दौरान फंसे अपने 10 मजदूरों को हवाई जहाज से बिहार भेजा और अब किसान ने उन्हें और 10 अन्य प्रवासी मजदूरों को वापस बुलाने के लिए सबके लिए हवाई यात्रा के टिकट खरीदें हैं। किसान पप्पन सिंह ने अपने कामगारों को वापस बुलाने के लिए एक लाख से अधिक रुपए के टिकट खरीदे हैं, ताकि वे अगस्त से अप्रैल माह के बीच मशरूम की खेती कर सकें।
जानकारी के मुताबिक इनमें से कुछ कामगार 20 से ज्यादा वर्ष से उनके खेत में काम कर रहे हैं। इनमें से 10 कामगार ऐसे हैं जो पहली बार हवाई यात्रा करेंगे और वे 27 अगस्त को यहां आईजीआई हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। वे दिल्ली के तिगिपुर गांव में सिंह के साथ मशरूम की खेती करेंगे।
[ads1]
पुलिस महानिरीक्षक ने महिला के साथ की बदसलूकी, देखें VIDEO
https://youtu.be/xOhjgqL_54I