डेली संवाद, जालंधर
कोरोना संकट में पंजाब की कैप्टन सरकार राज्य में बायोमैट्रिक मशीन से सरकारी राशन बांटने की जिद पर अड़ी है, जबकि दुनिया में हर जगह बायो मैट्रिक हाजिरी व अन्य काम बंद कर दिए गए हैं। क्योंकि बायो मैट्रिक मशीन से कोरोना वायरस के फैलने का खतरा सबसे ज्यादा है।
[ads2]
पंजाब सरकार की इस जिद के कारण सूबे के सभी डिपो मालिकों और लाभार्थियों का कोरोना का डर सता रहा है। डिपो होल्डर अनूप सरीन ने कहा है कि अगर किसी एक संक्रमित व्यक्ति ने बायो मैट्रिक पर अपनी उंगली रखी तो अन्य लाभार्थियों को खुद-ब-खुद कोरोना फैल सकता है। सबसे ज्यादा डर डिपो होल्डरों को सता रहा है। क्योंकि बायो मैट्रिक इन्हीं की देखरेख में होगा।
[ads1]