डेली संवाद, जालंधर
जालंधर में कोरोना तेजी के साथ फैल रहा है। सोमवार को जिले में 66 नए केस आए हैं। इनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इनमें 12 मरीज कुष्ठ आश्रम के हैं। उधर, फिल्लौर के रहने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस थाना फिल्लौर के कर्मचारी और नकोदर के नजदीकी गांव सरि के भी कई लोगों की रिपोर्ट पाजीटिव आई है।
[ads2]
इससे पहले रविवार को जालंधर सिटी के एसीपी विमलकांत, पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला के भतीजे आशु सांपला, थाना नकोदर सिटी के एसएचओ व थाने के चार मुलाजिमों व बैंक मुलाजिमों समेत 308 लोग कोरोना के शिकार बने। वहीं, कोविड केयर सेंटर से 150 मरीजों को छुट्टी देकर घर में आइसोलेशन के लिए भेजा गया।