डेली संवाद, जालंधर
जन जागृति मंच की ओर से 74 में स्वतंत्रता दिवस समारोह नानकपुरा क्षेत्र में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से दयालाल, आरएसएस के भाग कार्यवाह अश्वनी, कृष्ण नगर के संघचालक रवि बाली, कृष्ण नगर के नगर कार्यवाह विकास शर्मा, गुरु नानक नगर कार्यवाह सुभाष ठाकुर, मंडल भाजपा अध्यक्ष वनीत शर्मा ने ज्योति प्रज्जवलित कर किया।
[ads2]
इस अवसर पर सेशन कोर्ट के सिविल जज जस्मीन कौर ने सभी शहर वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। जालंधर के पूर्व मेयर सुरेश सहगल ने बधाई देते हुए कहा कि शहीदों द्वारा दिलाई गई आजादी को बरकरार रखना हर भारतवासी का कर्तव्य है। इस अवसर पर जन जागृति मंच के चेयरमैन किशन लाल शर्मा ने कहा कि अवसरवादी भ्रष्टाचारी नेताओं के खात्मे से भारत विश्व गुरु बनेगा इस कार्य को पूरा करने के लिए युवाओं को एकजुट होकर आगे आकर राष्ट्रहित में कार्य करना होगा।
22 सालों से राष्ट्र के हित में कार्य
शर्मा ने कहा कि जन जागृति मंच पिछले 22 सालों से राष्ट्र के हित में कार्य कर रही है और कहा कि भगत सिंह चंद्रशेखर आजाद जैसे महान क्रांतिकारियों ने शहादत ए इसलिए दी थी भारत देश की भारत देश आजाद हो सके ना की भ्रष्टाचारी नेताओं के लिए के लिए आज हर युवा को संकल्प लेना होगा कि पंजाब प्रांत को नशा मुक्त भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए शहीदों के पदचिन्हों पर चलना होगा।
[ads1]
इस अवसर पर आरएसएस के दयालाल ने कहा कि दुनिया में भारत स्वतंत्र लोकतंत्र की मजबूत मिसाल है।जिसे पूरी दुनिया मानती है। इस अवसर पर पंजाब भाजपा के सचिव अनिल सच्चर ने कहा कि हम जात-पात ऊंच नीच का भेदभाव मिटाकर हर भारतवासी को राष्ट्र हित में कार्य करने के लिए जुटना होगा। पार्षद शैली खन्ना ने कहा कि देश की आजादी में महिलाओं की भी अहम भूमिका थी। जिन्होंने अपने बेटों, पतियों, भाइयों, पिता के बलिदानों का दुख सहा था जिसे कोई भारत वासी भुला नहीं सकता।