डेली संवाद, जालंधर
पंजाब के जालंधर में आरएसएस के पदाधिकारी को अपने बेटे को PUBG गेम खेलने से रोकना घातक साबित हो गया। पबजी खेलने से रोकने से नाराज बेटे ने अपने ही पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से खुदकुशी कर ली। बेटे ने सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं बहुत बुरा हूं।
[ads2]
PUBG गेम कितना खतरनाक है, इस सुसाइड से ही अंदाजा लगाया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक जालंधर के बस्ती शेख निवासी चंद्रशेखर के बेटे मनिक शर्मा ने उन्ही की लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। मनिक शर्मा बीबीए का छात्र था, जो PUBG गेम बहुत खेलता था। पिता चंद्र शेखर उसे पबजी (PUBG) गेम खेलने से रोकते थे।
पिता ने कहा पढ़ाई करो, तो बेटा मोबाइल में रहता था बिजी
बड़ा बाजार में केमिस्ट की दुकान चलाने वाले चंद्रशेखर का बेटा मानिक डीएवी कॉलेज का छात्र था। पढ़ाई में कमजोर मानिक मोबाइल पर पबजी गेम खेलने का शौकीन था। पिता ने मोबाइल तोड़ दिया तो उसने जान देने जैसा खौफनाक कदम उठा डाला। बताया जा रहा है कि चंद्रशेखर आरएसएस के कार्यकर्ता भी हैं।
मानिक के पिता ने बताया कि उनका बेटा हर वक्त मोबाइल में ही लगा रहता था। इस वजह से पढ़ाई में भी उसके नंबर कम आए थे। वह डीएवी कॉलेज से बीकॉम कर रहा था। इस बार फाइनल ईयर था, इसीलिए वह उसे पढ़ाई के लिए कहते थे। वीरवार सुबह भी उन्होंने उसे पढ़ाई करने के लिए कहा था लेकिन वह मोबाइल लेकर यहां-वहां जाता रहता था। उन्होंने कहा कि वह मोबाइल में पब्जी गेम खेलता था। इस वजह से उन्होंने उसका मोबाइल तोड़ दिया था। बाद में वह उनका ही मोबाइल लेकर उसमें खेलने लगा था।
[ads1]
पिस्तौल की नौक पर 3 मनिट में लूटे 11 लाख, देखें LIVE
https://youtu.be/JssvHBYk8DA