डेली संवाद, जालंधर
पंजाब में कोरोना का कहर मौत बनकर बरस रहा है पिछले 24 घंटो मे कोरोना ने अब तक सबसे विकराल रूप धारण कर सूबे मे पिछले 24 घंटे में 23 लोगों को मौत हो गई। वहीं सूबे पिछले 24 घंटे में 614 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई। सिर्फ पांच दिनों में ही पंजाब में 68 लोगों की मौत हो चुकी है और 2749 नए मरीज रिपोर्ट हुए हैं। इसके साथ ही राज्य में अब मरने वालों को आंकड़ा 349 पहुंच गया है।
[ads2]
जालंधर में बुधवार काे काेराेना के 19 नए केस आए हैं। इसके साथ ही जिले में काेराेना मरीजाें की कुल संख्या बढ़कर 2137 हो गई है। इससे पहले मंगलवार को जालंधर में 3 लोगों की कोरोना से मौत हो गई थी। इनमें एक महितपुर में रहने वाली 45 की महिला को मंगलवार को सुबह सिविल अस्पताल में दाखिल किया गया था। करीब दो घंटे बाद उसकी मौत हो गई। ट्रूनेट से टेस्ट करने पर उसे कोरोना होने की पुष्टि हुई।
इसी तरह जनता कॉलोनी में रहने वाली 64 साल की महिला को 25 जुलाई को पठानकोट रोड स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उसे कोरोना की पुष्टि होने के बाद सिविल अस्पताल में रेफर कर दिया गया। उसको बुखार की समस्या भी था। वहीं अलावलपुर में रहने वाले 55 साल के किसान को सांस लेने में दिक्कत तथा बुखार की समस्या से तबीयत बिगडऩे पर सरकारी मेडिकल कॉलेज अमृतसर में रेफर किया गया। मरीज की मंगलवार को वहां मौत हो गई।
[ads1]
पिस्तौल की नौक पर 3 मनिट में लूटे 11 लाख, देखें LIVE
https://youtu.be/JssvHBYk8DA