डेली संवाद, जालंधर
मकसूदा-नंदनपुर रोड पर न्यू ज्वाला नगर के निकट शुक्रवार रात युवक की तेजधार हथियारों से हत्या कर शव सड़क कर फेंक कर हत्यारे फरार होने से पूरी क्षेत्र में सनसनी फैल गई, यह घटना रात 10 बजे के आसपास की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही थाना नंबर 1 की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
[ads2]
पुलिस के मुताबिक मृतक युवक की उम्र करीब 30-35 वर्ष के करीब है, लेकिन मृतक की पहचान अभी नहीं हो सकी है। आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि चार पहिया वाहन शव को फेंक कर गया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है ताकि हत्या कि आरोपियों की पहचान हो सके।
[ads1]
डीसीपी वत्सला गुप्ता ने बताया 10 बजे के करीब उनको सूचना मिली थी कि नंदनपुर रोड पर न्यू ज्वाला नगर एक लाश को चार पहिया वाहन फेंक कर चला गया है। पुलिस पार्टी तुरन्त मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मृतक के शव पर काफी घाव है और गर्दन में पांच से छह वार किए गए है।