डेली संवाद, जालंधर
जालंधर में शनिवार काे कोरोना संक्रमण के 59 नए मामले सामने आए हैं। मरीजों में आईटीबीपी तथा सीआरपीएफ कैंपस सराय खास के 22 जवान भी शामिल हैं। एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर बीके विरदी व उनके परिवार की भी रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है।
[ads2]
जानकारी के मुताबिक जालंधर में 350 लोगों के सैंपल नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा न्यू बेअंत नगर, मेन बाजार गढ़ा, फगवाड़ी मोहल्ला, गाजीगुल्ला, बस्ती बावा खेल, कोट किशन चंद, सेंट्रल टाउन व अर्जुन नगर से भी मरीज पॉजिटिव पाए गए है। जिससे जिले में काेराेना मरीजों की संख्या बढ़कर 1581 हो गई है।
[ads1]
ज्योति चौक के पास टेलिकॉम कंपनी में काम करने वाली एक युवती को भी कोरोना की पुष्टि हुई है। कंपनी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कुछ समय के लिए दफ्तर बंद कर दिया है। इसके अलावा कोरोना ने शहर की घनी आबादी के बाद अब पॉश कालोनियों व स्लम इलाकों में भी कहर बरपाना शुरू कर दिया।