डेली संवाद, जालंधर
भाजपा जालंधर शहरी की नई कार्यकारिणी बनाते ही असंतोष को गुबार फूट पड़ा है। जिससे कार्यकारिणी की घोषणा के बाद से नाराज नेता संदीप भल्ला ने अपने सचिव पद से इस्तीफा सौंप दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा प्रधान सुशील शर्मा को भेज दिया है।
[ads2]
पढ़ें इस्तीफा
Date- 11/07/2020.
श्रीमान सुशील शर्मा
अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी जालंधर
विषय- इस्तीफ़ा
मै संदीप भल्ला जिसे भारतीय जनता पार्टी जिला जालंधर द्वारा आज सचिव बनाया गया था अपने इस पद को सविकार नहीं करना चाहता हूं जिसके लिए मैं सचिव पद से अपना इस्तीफा दे रहा हूं आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। – संदीप भल्ला
[ads1]
https://youtu.be/87HZr9SuTp0