डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब सरकार ने जि़ला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थाओं (डाइट्स) में विद्यार्थियों की पढ़ाई को सुचारू ढंग से चलाने के लिए 71 लैक्चरारों का तबादला कर दिया गया है। इसकी जानकारी देते हुए आज यहाँ स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि स्कूल शिक्षा मंत्री श्री विजय इंदर सिंगला की मंज़ूरी के बाद स्कूल शिक्षा सचिव श्री कृष्ण कुमार ने इन आदेशों पर हस्ताक्षर कर दिए गए हैं।
[ads2]
प्रवक्ता के अनुसार यह फ़ैसला स्टाफ की तैनाती को तर्कसंगत बनाने और लोकहित के मद्देनजऱ लिया गया है। इससे पहले कई जि़ला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थाओं में एक विषय के अधिक लैक्चरार थे और कई अन्यों में उस विषय के लैक्चरार नहीं थे। इस कारण स्कूल शिक्षा विभाग ने नवंबर 2019 में एक सार्वजनिक नोटिस के द्वारा डाइटों में तैनात होने के चाहवानों से आवेदनों की माँग की थी।
[ads1]
आदेश के मुताबिक इसके आधार पर योग्य उम्मीदवारों की चयन करने के उपरांत 43 लैक्चरारों को स्कूलों से जि़ला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थाओं में तैनात किया गया है, जबकि 28 लैक्चरारों को डाइटों से तबादला करके स्कूलों में भेजा गया