डेली संवाद, जालंधर
विद्या भारती पंजाब के तत्वाधान में’ नशा मुक्त युवा और राष्ट्र निर्माण ‘ पर आयोजित गोष्ठी में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार ने हजारों युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि घरघर से नशा मुक्ति होने पर ही पंजाब बर्बादी की तरफ जाने से बचेगा और तेज गति से खुश हाली की तरफ बढ़ेगा।
[ads2]
उन्होंने कहा कि नशा बर्बादी है और नशा मुक्ति से ही इस से बचा जा सकता है। नशा परिवार को बेटी की शादी मे कर्ज मे डुबो देता है और युवाओं को पढ़ाई से दूर कर देता है। पाकिस्तान नशा को पंजाब मे भेजता है और चीन भी नशा तस्करी को नेपाल के रास्ते बढ़ावा देता है। नशा देश की हिफाजत करने से दूर कर देश के प्रति बगावत भरता है।
नशे की लत आतंकवाद के रास्ते पर ले जाती है और देश प्रेम से दूर करती है। यह विदेशियों की साजिश है तांकि पंजाब देश प्रेम से भटक जाए। उन्होंने नशा मुक्त ,जागरूक पंजाब,मजबूत भारत का अभियान लेने की जरूरत बताई। इस अवसर पर उन्होंने हजारों युवाओं को संकल्प दिलाया कि वह नशा करेंगे नही, करने देंगे नही, नशा खरीदेंगे नही, नशा खरीदने नही देंगे।
[ads1]
इस अवसर पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री विद्या भारती विजय नड्डा, क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख राजिंदर, एडीजीपी डा.संदीप मित्तल, प्रांत प्रचार प्रमुख सुखदेव, प्रांत प्रचार टोली सदस्य मोहित चुघ, सोम कालिया, विद्या मंदिरों के भैया/दीदी उपस्थित थे ।