डेली संवाद, जालंधर
बटाला के गाजीनंगल से शादी समारोह की खरीदारी कर लौट रहे कार सवार युवकों की हादसे में मौत हो गई। हादसा कोटली सूरत मली के पास सोमवार देर रात हुआ।
[ads2]
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ये युवक गाजीनंगल से कपड़े की खरीदारी कर वापस लौट रहे थे। कोटली सूरत मली के पास सामने से आ रहे मोटरसाइकिल को बचाने की कोशिश में उनकी कार बेकाबू होकर एक भट्टे से जा टकराई। इस कारण दिलराज, जश्न ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि लवली और अर्शदीप की अस्पताल में मौत हो गई।