डेली संवाद, जालंधर
भाजपा नेता शीतल अंगुराल और राजन अंगुराल समेत उनके दोस्तों के खिलाफ थाना डिवीजन नंबर पांच में अपहरण, कुकर्म के आरोप के साथ पोस्को एक्ट व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिसके बाद से सभी आरोपी फरार चल रहे हैं।
[ads2]
जानकारी के मुताबिक भाजपा नेता शीतल अंगुराल, राजन अंगुराल व उनके साथियों के खिलाफ करन नामक युवक ने अपहरण कर मारपीट करने, धमकियां देने और कुकर्म करने की शिकायत दी थी। जिसके बाद इस मामले की जांच सीआईए स्टाफ को सौंप दी गई थी। पुलिस ने मामले की पूरी तरह से छानबीन करने के बाद युवा भाजपा नेता शीतल अंगुराल, राजन अंगुराल, जोली, जिम्मी, चिराग, दीपक व अन्य के खिलाफ किडनैपिंग, पोस्को एक्ट व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस द्वारा एफआईआर के बाद सभी आरोपी फरार हो गए हैं। आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही भाजपा नेता शीतल अंगुराल को पुलिस ने जुए के मामले में गिरफ्तार किया था। उक्त दोनों भाई हमेशा ही किसी ना किसी मामले को लेकर सुर्ख़ियों में आते रहते हैं। इस संंबंध में शीतल अंगुराल सभी आरोपियों से पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन उनके मोबाइल नंबर बंद थे।
[ads1]
पढ़ें पूरी एफआईआर
कोरोना मरीजों का अनशन, देखें
https://youtu.be/kuAtxyXREnM