डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने आज यहाँ कहा है कि हजूर साहिब के गुरुद्वारा लंगर साहिब के लगभग 20-25 सेवकों के कोरोना रोगी होने की पुष्टि हो जाने के बाद शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल समेत सभी राजनैतिक नेताओं को माफी मांगनी चाहिए।
[ads2]
नांदेड़ से वापस आए श्रद्धालुओं के कोरोना रोगी होने के पीछे किसी साजिश होने का झूठा और गुमराह करने वाला प्रचार करके कोरोना के विरुद्ध जंग लड़ रहे स्वास्थ्य कर्मियों का हौसला तोडऩे का गुनाह करते आ रहे हैं। स. सिद्धू ने कहा है कि नादेड़ के गुरुद्वारा लंगर साहिब के अब तक आए नतीजों के उपरांत सेवकों के कोरोना रोगी होने की पुष्टि होने से यह स्पष्ट हो गया है कि श्रद्धालु पंजाब आने से पहले ही कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके थे, जबकि बड़ी संख्या में नतीजों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।
संकुचित राजनीति कर रहे हैं अकाली नेता
उन्होंने कहा कि धार्मिक शख्सियतों द्वारा यह भी पुष्टि की गई है कि नादेड़ में रह रहे श्रद्धालुओं के टेस्ट किये गए थे परन्तु पंजाब सरकार को महाराष्ट्र सरकार द्वारा अब तक किसी किस्म की टेस्ट रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल के नेताओं ख़ासकर सुखबीर सिंह बादल, हरसिमरत कौर बादल, बिक्रम सिंह मजीठिया और प्रेम सिंह चन्दूमाजरा ने बिना जांच-पड़ताल के इस बहुत ही संवेदनशील मामले पर बहुत ही संकुचित राजनीति करते हुए निम्र स्तर की बयानबाज़ी की।
इन नेताओं द्वारा इस मामले को बिना वजह लंबा खींचकर यह प्रचार किया गया कि सिखों को बदनाम करने के लिए नादेड़ से वापस आए श्रद्धालुओं को एक साजिश के अंतर्गत कोरोना मरीज़ घोषित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अकाली नेता ऐसा गुंमराह करे वाला प्रचार करके न सिफऱ् कोरोना के खि़लाफ़ जी-जान से लड़ रहे स्वास्थ्य कर्मियों पर शक कर करके उनका हौसला ही नहीं तोड़ रहे बल्कि अत्यधिक संवेदनशील मामले पर झूठी बयानबाज़ी और इलज़ाम लगाकर आपराधिक हरकत भी कर रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने हजूर साहिब से लौटे श्रद्धालुओं को कोरोना पीडि़त ऐलान कर सिखों को बदनाम करने की साजिश होने की बेबुनियाद बातें करने वाले अकाली नेताओं से पूछा कि कोटा से लौटे विद्यार्थियों, जयसलमेर से वापस आए मज़दूरों और बाहर के राज्यों से आए कई कम्बाईन ऑपरेटरों के कोरोना मरीज़ों की पुष्टि होने के पीछे कौन सी साजिश है?
होम कोरनटाइन के बाद सैनीटाइजेशन, देखें वीडियो
https://youtu.be/UO-4NswmAAI