डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसमें नांदेड से लौटे श्रद्धालुओं की संख्या सबसे ज्यादा है। पंजाब में कोरोना मरीजों की संख्या 1000 को पार कर गई है। इस दौरान पंजाब में 21 लोगों की इस वायरस के कारण मौत हो चुकी है। फिलहाल पंजाब सरकार ने अब जाकर माना है कि बड़ी भूल हुई है। महाराष्ट्र सरकार की झूठ के कारण पंजाब में कोरोना मरीज बढ़ गए हैं।
[ads2]
फिरोजपुर के सीमांत गांव अलीके निवासी कोरोना पॉजिटिव की फरीदकोट के मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। कुछ दिन पहले ही पीड़ित को फिरोजपुर सिविल अस्पताल से फरीदकोट मेडिकल कॉलेज भेजा गया था। इसके बाद गांव अलीके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। इसी के साथ पंजाब में कोरोना वायरस से यह 21वीं मौत है। इसी के साथ राज्यों में कोरोना संक्रमितों की संख्या भी एक हजार पार हो चुकी है।
मृतक के संपर्क में आने वाली की सूची बनेगी
मृतक के संपर्क में आने वाले लोगों की सूची तैयार की जा रही है। रविवार को नांदेड़ से आई महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इसके बाद फिरोजपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 28 हो गई है। इनमें से एक कांस्टेबल ठीक हो चुका है। पीड़ित के मौत के बाद गांव अलीके में अफरातफरी मच गई। गांव दरिया के बांध के नजदीक बसा है।
गांव में पुलिस ने पहुंच कर अनाउंसमेंट कर सभी लोगों को घर में ही रहने के आदेश दिए। पूरे गांव को सील कर दिया है। डीसी कुलवंत सिंह ने कहा कि गांव अलीके को सील कर नायब तहसीलदार सुखचैन सिंह, डीएसपी (सिटी) गुरदीप सिंह, एसएमओ ममदोट राजिंदर मनचंदा, एसएचओ सदर बलबीर सिंह और बीडीपीओ सुरजीत सिंह की ड्यूटी लगाई गई है। मृतक के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार करने और लोगों के सैंपल टेस्ट को भेजे जाएंगे।
कोरोना संक्रमितों की जिलावार संख्या
कोरोना पीड़ितों के जिलेवार आंकड़ों के अनुसार, अमृतसर में 258, जालंधर में 119, लुधियाना में 138, मोहाली में 93, पटियाला में 89, होशियारपुर में 112, मोगा में 28, फिरोजपुर में 28, गुरदासपुर में 29, पठानकोट में 25, नवांशहर में 66, तरनतारन में 14, मानसा में 13 और कपूरथला में 15, फतेहगढ़ साहिब में 12, फरीदकोट व संगरूर में 6-6, मुक्तसर में 49, रोपड़ में 5, फाजिल्का में 4 और बरनाला व बठिंडा में 2-2 केस हुए हैं।
[ads1]
होम कोरनटाइन के बाद सैनीटाइजेशन, देखें वीडियो
https://youtu.be/UO-4NswmAAI