डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब में गुरुवार को कोरोना बम फूटा। एक ही दिन में 105 नए पाजीटिव केस सामने आए हैं। इनमें लुधियाना से 34, अमृतसर से 28, मोहाली से 13, तरनतारन से 7, कपूरथला से 6, गुरदासपुर, मुक्तसर से 3-3 व बाकी एक-एक दो-दो केस अन्य शहरों से आए हैं। फिलहाल पंजाब में मरीजों की कुल संख्या 480 हो गई है। इनमें 104 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 20 लोगों की मौत हो चुकी है।
[ads2]
[ads1]
कैप्टन बोले- इन शर्तों पर खुलेगी इंडस्ट्री
https://youtu.be/SgdeUIR0C2g