डेली संवाद, जालंधर/लुधियाना
पंजाब में वीरवार को अचानक कोरोना ब्लास्ट हुआ है। एक ही दिन 54 नए कोरोना के मरीज पाए गए हैं। इसमें जालंधर, अमृतसर समेत मोहाली, तरनतारन, गुरदासपुर, मोगा, फाजिल्का, मुक्तसर में कोरोना पीजीटिव मिले हैं।
[ads2]
जानकारी के मुताबिक जालंधर में तीन कोरोना के मरीज पाए गए हैं। अमृतसर में 23 नए मामले आए हैं। गुरदासपुर में 3, मोगा में 1, फाजिल्का में 2, तरनतारन में 7 और मुक्सतर में 4 नए मरीज एक ही दिन में पाए गए हैं। इस दौरान लुधियाना के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। यहां 107 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
[ads1]
कैप्टन बोले- इन शर्तों पर खुलेगी इंडस्ट्री
https://youtu.be/SgdeUIR0C2g