डेली संवाद, चंडीगढ़
चंडीगढ़ के बापूधाम में कोरोना को रोकने में पुलिस पूरी तरह फेल साबित हुई है। आखिरकार डीसी मनदीप सिंह बराड़ ने पैरामिलिट्री फोर्स (सीआरपीएफ) को बुलाया है। अब बापूधाम में लोगों को घरों में रोकने की जिम्मेदारी सीआरपीएफ को सौंपी गई है।
[ads2]
लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से शहर के हालात बिगड़ते जा रहे थे। पिछले तीन दिनों में बापूधाम में ही दो दर्जन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। जिससे आखिरकार प्रशासन को पुलिस को हटाकर सीआरपीएस तैनात करने का फैसला किया। आज बापूधाम इलाके में सीआरपीए तैनात किया गया है।
[ads1]
कैप्टन बोले- इन शर्तों पर खुलेगी इंडस्ट्री
https://youtu.be/SgdeUIR0C2g