डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ऐलान किया है कि पंजाब में 2 हफ्ते और कर्फ्यू अभी जारी रहेगा। इसमें उन्होंने सुबह 7 से 11 बजे तक ढील देने की बात कही है। ये फैसला पंजाब कई शहरों में कोरोना मरीज के मिलने के बाद लिया गया है।
[ads2]
उधर, बुधवार को लुधियाना में कोरोना का आतंक एक साथ बढा। शहर में कोरोना वायरस के 11 नए मामले सामने आने से सेहत विभाग और जिला प्रशासन में हडक़ंप मच गया है। इसी के साथ जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढक़र 29 हो गई है। सिविल सर्जन डॉ. राजेश बग्गा ने इन मामलों की पुष्टि करते हुए कहा कि सभी 11 लोग डीएमसीएच में हुई जांच में पॉजटिव पाए गए है।
25 छात्र सोमवार को कोटा से लौटे थे जबकि 56 श्रद्धालु रविवार को नांदेड़ से लौटे थे। इन सभी के सैंपल मंगलवार को जांच के लिए भेजे गए थे, जिसकी रिपोर्ट आज आई है। सेहत विभाग अब पॉजिटिव आए स्टूडेंट्स और श्रद्धालुओं के परिवार समेत उन तमाम लोगों को कोरनटाइन करेगा, जिन्होंने उनके साथ ट्रेवल किया था।
[ads1]
आओ सभी मिलकर कोरोना को हराएं
https://youtu.be/p6NUD3BMA3Q