डेली संवाद, जालंधर
जालंधर के भाजपा नेता शीतल अंगुराल शराब तस्कर के साथ जुआ खेलते पकड़े गए हैं। इसकी पुष्टि थाना-5 के एसएचओ ने की है। बस्ती शेख इलाके के काला संघिया रोड पर शराब तस्कर दविंदर गोला के दफ्तर में जुआ चल रहा था। सूचना पर छापा मारकर पुलिस ने सभी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
[ads2]
जानकारी के मुताबिक थाना-5 की पुलिस ने छापा मारकर काला संघिया रोड पर स्थित दफ्तर से शराब तस्कर दविंदर गोला और युवा भाजपा नेता शीतल अंगुराल को उनके दोस्तों के साथ जुआ खेलते गिरफ्तार किया है। इनके साथ कई और लोग थे, जिन्हें भी राउंडअप किया गया है। पुलिस ने यहां से कैश भी बरामद किया।
[ads1]
कैप्टन बोले- इन शर्तों पर खुलेगी इंडस्ट्री
https://youtu.be/SgdeUIR0C2g