डेली संवाद, जालंधर
सेहत विभाग ने बड़ी कार्यवाही की है। मेयर जगदीश राजा के ओएसडी हरप्रीत सिंह वालिया की रिपोर्ट पाजीटिव आने के बाद नगर निगम मुख्यालय में तैनात सभी अफसरों और कर्मचारियों को होम कोरनटाइन के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके साथ ही सेहत विभाग ने निगम मुख्यालय को बंद करते हुए स्टीकर चिपका दिया है।
[ads2]
हालांकि सेहत विभाग ने होम कोरनटाइन की कार्यवाही 21 अप्रैल को उसी दिन किया था, जिस दिन मेयर जगदीश राजा को कोरनटाइन किया गया था। लेकिन स्टीकर 29 अप्रैल यानि बुधवार को चिपकाया गया है। जिससे अब नगर निगम मुख्यालय 4 मई को ही खुलेगा। उधर, सभी अधिकारी औऱ कर्मचारी अब घर से काम कर रहे हैं।
[ads1]
आओ सभी मिलकर कोरोना को हराएं
https://youtu.be/p6NUD3BMA3Q