डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब में कोरोना के मरीज तेजी के साथ ठीक हो रहे है। आज जगराओं लुधियाना के रियासत अली समेत पंजाब के कई जिलों में कोरोना मरीजों ने वायरस को मात देते हुए पूरी तरह से फिट हो गए। सरकार की तरफ से कहा गया है कि कोरोना को लेकर बिल्कुल न घबराएं। लोग हौसला रखें, परेशान न हो।
[ads2]
Jagraon/Ludhiana district.
One more discharged from Subdivisional Hospital ????, Jagraon.
Best wishes to Riyasat Ali! pic.twitter.com/0zMYj2hFe7
— KBS Sidhu, ex-IAS ???????? (@kbssidhu1961) April 26, 2020
पंजाब सरकार के स्पेशल चीफ सैक्रेटरी केबीएस सिद्धू ने ट्वीट कर के जानकारी दी है है। उनके मुताबिक जगराओं के रियासत अली ने कोरोना को मात दे दी है। वे बिल्कुल तंदुरुस्त हो गए हैं, जिससे अस्पताल से उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।
इसी तरह मोहाली के 8 कोरोना मरीज भी पूरी तरह से स्वस्थ हुए हैं। जिन्हें घर भेज दिया गया है। ज्ञान सागर मेडिकल कालेज से एक बच्ची ने भी कोरोना को मात दे दी है। मेडिकल कालेज से उसे घर भेज दिया गया है।
[ads1]
आओ सभी मिलकर कोरोना को हराएं..देखें वीडियो
https://youtu.be/p6NUD3BMA3Q