जागदा पंजाब संस्था पंजाब ने PM मोदी औऱ CM कैप्टन से की मांग
डेली संवाद, जालंधर
जागदा पंजाब संस्था के मुख्य संयोजक राकेश शान्तिदूत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरेन्द्र सिंह से अपील की है कि कोरोना संकट के दौरान विदेशों में फंसे पंजाबियों की तुरंत मदद और उनकी स्वदेश वापिसी के प्रबंध करे। जागदा पंजाब संस्था पंजाब के सामाजिक एवं राजनीतिक हितों के प्रति पंजाबियों को जागृत करने का कार्य करती है।
[ads2]
आज यहां एक प्रेस विज्ञप्ति में राकेश शान्तिदूत ने कहा कि कनाडा , मलेशिया इत्यादि देशों ने भारत और अन्य देशों में फंसे अपने नागरिकों की स्वदेश वापिसी के लिए विशेष उड़ानों का प्रबंध किया है लेकिन भारत ने न तो कोई ऐसा प्रबंध किया है औऱ न ही भारतीय दूतावास विदेशों में अटके भारतीयों की मदद कर रहे है। उन्होंने कहा कि कनाडा अमेरिका से उन्हें खुद कई पंजाबियों ने फोन पर यह स्थिति बताई है।
सुषमा स्वराज हर संकट के समय करती थीं सहायता
विदेशों में पढ़ रहे पंजाबी छात्रों के अभिभावक यहाँ परेशान हैं लेकिन मुल्क लौटने के इच्छुक छात्र की वापिसी का भी कोई प्रबंध भारत सरकार ने नही किया। शान्तिदूत ने कहा कि पूर्व समय में जब सुषमा स्वराज विदेश मंत्री थी तो केंद्र सरकार ने संकट के समय हमेशा विदेशों में फंसे अपने नागरिकों की अविलंब मदद की थी लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा। संस्था के मुख्य संयोजक ने कहा कि कैप्टन अमरेंद्र को यह कार्य केंद्रीय मदद की अपनी सूची में प्राथमिकताओं में शामिल करना चाहिए।
[ads1]
शान्तिदूत ने कहा कि केंद सरकार को भी चाहिए कि पंजाब की सरहदी संवेदनशीलता को देखते हुए कोरोना महामारी के दौरान इस सूबे की आर्थिक तंगी को दूर करने मे विशेष दर्जा दे। उन्होंने कहा यह उस समय और भी जरूरी हो जाता है जब केंद्र ने इस संकट काल मे प्रवासी मजदूरों की संभाल और सुरक्षा का बड़ा और महंगा दायित्व राज्यों के कंधे पर दाल दिया है और राज्यों को दी जा रही सहायता कोरोना बचाव अभियान के लिए अत्यंत कम पड़ रही है।
शान्तिदूत ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से यहअपील भी की कि इस संकट की सर्वाधिक मार मध्यमवर्ग को पड़ी है औऱ यह पुनर्वास किए जाने की स्थिति में हैं इस लिए केंद्र और राज्य अपने अपने अधिकार क्षेत्र अनुसार यह विशेष छूटें और सहायता प्रदान करें।
आओ सभी मिलकर कोरोना को हराएं..देखें वीडियो
https://youtu.be/p6NUD3BMA3Q