डेली संवाद, जालंधर
कोरोना संकट के समय इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन दलजीत सिंह आहलूवालिया और उनके बेटे व सीनियर यूथ कांग्रेसी नेता काकू आहलूवालिया पुलिस, सेहत विभाग और सफाई कर्मचारियों के लिए नई मिसाल पेेश की है। काकू आहलूवालिया पंजाब पुलिस के लिए मास्कमैन बन गए हैं। उन्होंने पहली पंक्ति के इन योद्धाओं के लिए सभी तरह की सुरक्षा उपकरण और पीपीई किटें मुहैया करवाई है। जिससे ये योद्धा आसानी से कोरोना वायरस से जंग लड़ सकें।
[ads2]
जिले में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पहली लाईनों में कोरोना वायरस का मुकाबला कर रहे पुलिस कर्मचारियों के लिए जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट द्वारा निजी सुरक्षा उपकरण (पी.पी.ई.)किटें एस.एस.पी.जालंधर ग्रामीण नवजोत सिंह माहल को दीं गई। जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन दलजीत सिंह आहलूवालिया के निर्देशों पर सीनियर यूथ कांग्रेसी नेता काकू आहलूवालीया की तरफ से यह किटें एस.एस.पी. को भेंट की गई।
पुलिस के जवानों और अधिकारियों के लिए मिसाल
यूथ कांग्रेसी नेता काकू आहलूवालिया ने जालंधर ग्रामीण पुलिस के जवानों और अधिकारियों के जीवन बचाने के लिए जो मिसाल पेश की है, उसकी चारों तरफ से प्रशंसा की हो रही है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों द्वारा पहली लाईनों में ड्यूटी निभाने को देखते हुए यह किटें पुलिस अधिकारी को सौंपने का फैसला लिया गया है।
इस विशेष पहल का स्वागत करते हुए एस.एस.पी. नवजोत सिंह माहल ने कहा कि यह किटें पहली लाईनों में ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए सहायक सिद्ध होंगी। उन्होंने कहा कि इन किटों से पुलिस कर्मी शहर की नाजुक स्थानों पर अपनी ड्यूटी को और बढिया ढंग से निभा सकेंगे। पुलिस बल इस बीमारी का मुकाबला करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और इस नेक काम में किसी तरह की कोई कमी नहीं छोडी जायेगी।
[ads1]
ट्रस्ट की कालोनियां पूरी तरह सैनीटाइज
इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन दलजीत सिंह आहलूवालिया के बेटे काकू आहलूवालिया ने कहा है कि पिछले कई दिनों से इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के ईओ जतिंदर सिंह के साथ ट्रस्ट की सभी कालोनियों को सैनीटाइज किया गया है। इसके साथ शहर के सभी पुलिस थाने और अन्य सरकारी स्थानों को ट्रस्ट की तरफ सैनीटाइज किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस औऱ नगर निगम के सफाई कार्यों में जुटे जवानों को ट्रस्ट की तरफ से हर तरह की सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है।
आओ सभी मिलकर कोरोना को हराएं..देखें वीडियो
https://youtu.be/p6NUD3BMA3Q