डेली संवाद, जालंधर
जिला प्रशासन द्वारा फल और सब्जियां की थोक मंडी मकसूदां में भीड को कम करने के लिए ऑड-ईवन फार्मूला को लागू करने का फैसला लिया गया है। डिप्टी कमिश्नर वरिन्दर कुमार शर्मा और पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर की तरफ से इस स्कीम को अंतिम रूप दिया गया है।
[ads2]
उन्होंने बताया कि इस का मुख्य उदेश्य फल और सब्जियां थोक मंडी में कोरोना वायरस के फैलने के खतरे को रोकना है। उन्होंने कहा कि रोजमर्रा की 2000 के करीब फल और सब्जी बेचने वाले लोगों के घरों तक सब्जी पहुँचाने के लिए मंडी में आते हैं। उन्होंने कहा कि अब 2000 की बजाय रोजना की 1000 फल और सब्जी बेचने और खरीदने वालों को रोजना की मंडी में आने की आज्ञा दी जायेगी।
2000 को जारी होंगे लाल और हरा पास
डिप्टी कमिश्नर और पुलिस कमिश्नर ने बताया कि सभी 2000 वैंडरों को मंडी बोर्ड की तरफ से नये पास जारी किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि 1000 वैंडरों को लाल कार्ड दिए जाएंगे और वह सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को फल और सब्जियां खरीद कर लोगों के घरों तक सप्लाई करेंगे। दोनों आधिकारियों ने कहा कि इसी तरह बाकी के 1000 वैंडरों को मंगलवार, गुरूवार और शनिवार फल और सब्जियां खरीद कर बेचने के लिए हरे पास जारी किये जाएंगे।
[ads1]
डिप्टी कमिशनर और पुलिस कमिशनर ने कहा कि केवल के पास होलडरों को ही मंडी में आने की आज्ञा होगी और किसी अन्य को मंडी में नहीं आने दिया जायेगा। उन्होने कहा कि फल और सबिजयाँ बेचने के लिए औड /ईवन फार्मूले को बढाया जायेगा, सामाजिक दूरी को विश्वसनीय बनाया जायेगा,भीड को एकत्रीत होने से रोका जायेगा और पुरी व्यवस्था पर अच्छी तरह कंट्रोल किया जायेगा।