डेली संवाद, जालंधर
जालंधर शहर के लिए बुधवार को राहत भरी खबर रही है। बुधवार को करीब 200 लोगों के सैंपल रिपोर्ट आई है। इसमें तीन महिला पत्रकारों समेत सभी की रिपोर्ट निगेटिव बताई गई है। जिससे शहर में आज कोई भी कोरोना का पाजीटिव केस नहीं आया है। लोगों ने राहत की सांस ली है।
[ads2]
सेहत विभाग ने एक फ्लैट्स में रह रही तीन महिला पत्रकारों को कोरनटाइन कर सैंपल लिया था। जिनकी रिपोर्ट आज निगेटिव आई है। फ्लैट्स की सोसाइटी और प्रबंधकों ने कहा है कि कुछ लोगों ने सोसाइटी में कोरोना की अफवाह फैलाई थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। सेहत विभाग ने सैंपल लिए थे, सभी निगेटिव आए हैं। फ्लैट्स औऱ सोसाइटी के लोगों ने कहा कि वहां सोसाइटी में सभी लोग दुरुस्त हैं, जो भी लोग रह रहे हैं, सबकी रिपोर्ट ठीक है।